ओजस शिक्षण संस्थान के संचालक अनिल वर्मा “वेटरन अचीवर अवॉर्ड” से सम्मानित

Spread the love

ओजस शिक्षण संस्थान के संचालक अनिल वर्मा “वेटरन अचीवर अवॉर्ड” से सम्मानित

बैतूल। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरन ढाना आमला के संचालक अनिल वर्मा को सेना के चक्रा कोर मुख्यालय में आयोजित समारोह में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी द्वारा “वेटरन अचीवर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन सेवानिवृत्त सैनिकों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सेवा काल और सेवानिवृत्ति के बाद समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। ओजस शिक्षण संस्थान पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित एक उत्कृष्ट संस्था है, जो ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, खेल-कूद एवं अनुशासन की दिशा में भी मार्गदर्शन दे रही है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र न सिर्फ शैक्षणिक रूप से सफल हो रहे हैं, बल्कि एक संस्कारी, जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में उभर रहे हैं।सम्मान प्राप्ति के अवसर पर अनिल वर्मा ने कहा कि यह सफर आसान नहीं था। इस मुकाम तक पहुंचने में कई कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जब कोई कार्य सच्चे दिल से किया जाता है तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में मदद करती है। इस उपलब्धि में कई व्यक्तियों का मार्गदर्शन और सहयोग रहा। अनिल वर्मा ने विशेष रूप से तात्कालिक कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, और श्री शंशाक मिश्रा, एसपी श्री राकेश जैन, ब्रिगेडियर आर. विनायक, कर्नल पंकज कुमार, प्रो. डॉ. कृष्ण राव, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, हेमंत (बबलू) दुबे, कैप्टन एसके बघेल, डॉ. गणेश नरवरे, शिवकांत नरवरे, हरि शंकर सावनेर, नन्द किशोर सोलंकी, विजय गड़ेकर, दुर्गा प्रसाद नागले, लच्छू आमोदकर, लक्ष्मण प्रसाद गंगारे, लखन साहू,एच एफ ओ एस के साहू, डी एल रबड़े, गणपति पवार, रुप लाल सूर्यवंशी, मिश्री लाल नरवरे, संदीप धोटे, भोजराज साकरे और अन्य सभी सहयोगियों तथा ओजस समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
Previous post स्टोन क्रेशर संचालको के लिए अभिशाप बना मप्र गौण खनिज नियम 1996
Next post 30 अप्रैल के पूर्व ई-केवाईसी नहीं कराई तो नहीं मिलेगा राशन, शेष सभी समग्र आईडी धारकों को केवाईसी कराना अनिवार्य, डुप्लीकेट आईडी होगी डिलीट