अपर कलेक्टर श्री सैय्याम को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

Spread the love

अपर कलेक्टर श्री सैय्याम को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई 
बैतूल 31 मई 24 को जिला कार्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैय्याम (राज्य प्रशासनिक सेवा) 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर 31 मई 2024 को सेवानिवृत्ति हो गए। अपर कलेक्टर श्री सैय्याम को कलेक्टोरेट के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ तथा शाल-श्रीफल उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि अपर कलेक्टर श्री जय प्रकाश सैय्याम अपनी दक्षता, कार्यकुशलता व अनुशासन के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के निष्पादन में श्री सैय्याम की अहम भूमिका रही। इसके अलावा विभिन्न विभागों से सामंजस्य व समन्वय स्थापित कर सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में सराहनीय भूमिका रही।
अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैय्याम ने अपने शासकीय सेवा काल का स्मरण करते हुए दायित्वों के निर्वहन में सहयोग हेतु सभी अधिकारी, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में कार्य दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन आवश्यक है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ष 1995 में पहली पोस्टिंग नायब तहसीलदार के पद पर हुई थी।
उल्लेखनीय है कि श्री सैय्याम राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। एसडीएम एवं अपर कलेक्टर के पहले उद्योग विभाग में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। मृदुभाषी, मिलनसार एवं दक्ष प्रशासनिक अधिकारी के रूप पहचाने जाते थे।

Previous post बुखार की खबर पाकर कलेक्टर तुरंत पहुंचे मर्दवानी 4 मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल में कराया भर्ती ,चौपाल लगाकर लोगों से पूछा हाल चाल झोलाछाप डॉक्टर्स रहे सावधान झोलाछाप डॉक्टर खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश
Next post सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।