*बुधवार 28 को बजाय गुरुवार 29 मई को लगेगा कालीमाई बाजार*

Spread the love

*बुधवार 28 को बजाय गुरुवार 29 मई को लगेगा कालीमाई बाजार*

सारनी। कालीमाई शोभापुर में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार इस बार गुरुवार 29 मई को लगेगा। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का सारनी भ्रमण कार्यक्रम 28 मई 2025 दिन बुधवार को हो रहा है। भ्रमण के दौरान प्रस्तावित रोड शो शोभापुर क्षेत्र से करते हुये हवाई पट्टी बगडोना में जन सभा को संबोधित करेंगे। इस हेतू कालीमाई, बुधवार साप्ताहिक बाजार 28 मई 2025 को बंद रहेगा एवं दूसरे दिन गुरुवार 29 मई 2025 को लगेगा। दुकानदारों, व्यापारियों, आम नागरिकों से आग्रह है कि वे इस सप्ताह बुधवार की बाजार गुरुवार को कालीमाई शोभापुर बाजार जा सकते हैं।

Previous post बैतूल शहरवासियों को जल संकट से मिलेगी निजात ताप्ती बैराज के साथ ही पुराने ट्यूबवेलों से भी होगी पेयजल सप्लाई बैतूल विधायक ने नपा अध्यक्ष. सीएमओ की बैठक लेकर दिए निर्देश
Next post सारनी शहर का विकास होगा या लाली पाप ही मिलेगा….?