बैतूल शहरवासियों को जल संकट से मिलेगी निजात ताप्ती बैराज के साथ ही पुराने ट्यूबवेलों से भी होगी पेयजल सप्लाई बैतूल विधायक ने नपा अध्यक्ष. सीएमओ की बैठक लेकर दिए निर्देश

Spread the love

बैतूल शहरवासियों को जल संकट से मिलेगी निजात  
 ताप्ती बैराज के साथ ही पुराने ट्यूबवेलों से भी होगी पेयजल सप्लाई  
 बैतूल   विधायक ने नपा अध्यक्ष. सीएमओ की बैठक लेकर  दिए निर्देश 

 बैतूल . ग्रीष्मकाल में बैतूल शहर में पेयजल संकट की संभावना को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को अपने निवास पर नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ए सीएमओ सतीश मटसेनियाए सहायक यंत्री नीरज धुर्वे सहित जलप्रदाय शाखा के अमले की बैठक लेकर पेयजल सप्लाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की। बैठक में बैतूल विधायक ने नपा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरवासियों को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ताप्ती बैराज के साथ ही पुराने ट्यूबवेलों से भी अस्थाई रूप से पेयजल सप्लाई शुरू की जाए। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैतूल ने बताया कि 335 एचपी की मोटर जल्दी भोपाल से ठीक होकर आ जाएगी जिससे ताप्ती बैराज से व्यवस्थित पेयजल सप्लाई होने लगेगी। बैठक में बैतूल विधायक ने निर्देश दिए कि माचना में पानी खत्म होने के बाद पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए  पूर्व से जिन ट्यूबवेलों का उपयोग नहीं हो रहा था उन ट्यूबवेलों से भी अस्थाई रूप से पानी की सप्लाई की जाए।नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बास्कर ने शहरवासियों से अपील की कि सभी नपा प्रशासन का सहयोग करें। आगामी दो दिनों में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी ।बैठक में जलप्रदाय शाखा के प्रभारी उपयंत्री  जतिन पालए उपयंत्री अमित सक्सेना एवं सुपरवाइजर पंकज सोनी भी मौजूद रहे।          

               
4 करोड़ से होगा ताप्ती बैराज का सुधार कार्य                
पेयजल की समीक्षा बैठक में नपा सीएमओ  ने बैतूल विधायक को अवगत कराया कि क्षतिग्रस्त ताप्ती बैराज के सुधार कार्य के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 4 करोड रुपए की डीपीआर बनाई जा रही है। जिसके बाद इसके टेंडर  लगाए जाएंगे। ताप्ती बैराज में सुधार कार्य होने से बैराज की जल भराव क्षमता में बढ़ोतरी होगी जिससे भविष्य में बैतूल नगर वासियों को भरपूर पानी मिल सकेगा।

Previous post रोड शो में सामाजिक संगठन करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य स्वागत, नगर पालिका में सामाजिक संगठनों की बैठक, पदाधिकारियों ने दिए सुझाव
Next post *बुधवार 28 को बजाय गुरुवार 29 मई को लगेगा कालीमाई बाजार*