ग्वालियर हाईकोर्ट बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा विवाद गहराया मामला सुप्रीमकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में

Spread the love

ग्वालियर हाईकोर्ट बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा विवाद गहराया  मामला सुप्रीमकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में 

मध्यप्रदेश ग्वालियर हाईकोर्ट में संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना का विवाद और गहराता जा रहा है। जाति सामंतवादी वकिल प्रतिमा को स्थापित होने नही दे रहे डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब संविधान निर्माता नही है नही मानते सरेआम अपमान कर रहे है।लेकिन आम्बेडकरी बहुजन अधिवक्तागण प्रतिमा स्थापना को लेकर डटे हुए निडर होकर जाति सामंतवादी अधिवक्ताओं का मुकाबला कर रहे है ग्वालियर हाईकोर्ट में डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के समर्थन में और जाति सामंतवादी अधिवक्ताओं के विरोध में प्रदर्शन ज्ञापन सोपे जा रहे है। हालांकि ग्वालियर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रिटायर्ड के बाद से प्रतिमा स्थापना का मामला सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में पहुंच चुका है। वैसे ही जाति सामंतवादी अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री और प्रदेश राजपाल के नाम पत्र लिखा है कि प्रतिमा स्थापना का आदेश फर्जी है और बगैर आदेश के प्रतिमा स्थापित करने कोशिश हो रही है। मध्यप्रदेश ग्वालियर हाईकोर्ट मे संविधान निर्माता की प्रतिमा स्थापित नही होगी तो किसकी होगी ॽ स्थापित होने वाली प्रतिमा डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की अधिवक्ता के किरदार में हैं। फिर क्यू आपत्ति हो रही है। राजस्थान हाईकोर्ट में स्मथापित मनु की प्रतिमा उचित है लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर की नही,14अप्रैल जयंती के दीन बाबा साहेब आंबेडकर का राजनैतिक हितेषी का ठोंग सेखी बखारने वाले चुप्पी क्यों साधे हुए है। मामले से जाति मनु ब्राह्मणी सामंतवादीयो के चेहरे उजागर होते है, जिसने सावधान रहने की आवश्यकता है।19 फरवरी 25 को अधिवक्ताओं ने प्रतिमा स्थापित करने के अनुमति का ज्ञापन दिया था, और 26 मार्च 25 को प्रधान रजिस्टार जबलपुर ने प्रतिमा स्थापित करने के आदेश दिए,21 अप्रैल 25 को रजिस्टार ने पीडब्ल्यूडी को प्रतिमा स्थापना मंच निर्माण पूरा करने का आदेश दिया।10 मई 25 को प्रस्तावित स्थल पर अधिवक्ताओं ने तिरंगा फहराया और 14 मई 25 को प्रतिमा स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं में विवाद टकराव की स्थिति का निर्माण हुआ।

Previous post भोपाल: कोतवाली थाना में महिला के साथ बर्बरता, यौन उत्पीड़न की धमकी और अमानवीय मारपीट का आरोप
Next post सीमांकन के विवाद पर तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी —- पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई एफआईआर