ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चिरापाटला मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा

Spread the love

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चिरापाटला मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा

बैतूल। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली उपलब्धि पर समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा ग्रामीण मंडल चिरापाटला द्वारा किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिरापाटला  मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण को सम्मानित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से देश को गौरव की अनुभूति होती है। सेना का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है, और इस तरह की तिरंगा यात्राएं जनमानस में राष्ट्रप्रेम को और अधिक मजबूत करती है। इस गर्वमयी अवसर पर ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। मंडल स्तर पर किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा के स्वागत कार्यक्रम को देशभक्ति नारों और जयघोष से गूंजायमान किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा में  श्विन राठौर, रामपाल भलावी, अनिल आर्य, धीरेन्द्र आर्य, मोहित आर्य, शिवनारायण यादव, रविन्द्र बिसौने, किशोरी लाल उइके, राजकुमार बंशकार, चम्पा लाल सेलूकर, हरि यादव, कृष्णा बिसौने, राजेश यादव, धनाराम यादव, नत्या यादव, भूरा यादव, आकाश कहार, बंटी ठाकुर, योगेश धामोडे, अर्जुन बारस्कर, आर्यन धुर्वे एवं शैलेन्द्र कहार सहित देश प्रेमी उपस्थित रहे।
Previous post सीमांकन के विवाद पर तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी —- पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई एफआईआर
Next post आप ने सारनी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के पुर्व दिवस पर लालीपाप बाटे।