आप ने सारनी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के पुर्व दिवस पर लालीपाप बाटे।

Spread the love

आप ने सारनी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के पुर्व दिवस पर लालीपाप बांटे 

रमेश भुम्मरकर

आम आदमी पार्टी ब्लॉक सारनी के द्वारा मुख्य मंत्री मोहन यादव जी के सारनी आगमन के एक दिन पहले लाली पाप वितरण राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रदेश सह सचिव अजय सोनी जी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भुमरकर जी के सफल नेतृत्व मे बाटी गई लाली पाप जनता बाटने का मतलब अजय सोनी जी ने विस्तार से समझाया की मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार ने सारनी की जनता को हमेशा लाली पाप ही दिया है। ना पावर प्लांट स्थापित हुआ ना खदाने खुली सारनी शहर खडंर मे तब्दीर हुआ इसलिए हम लाली पाप बाट रहे है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रमेश भुमरकर ने कहा है। की जब जब सारनी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जनता ने जिताया उतनी ही तेजी से शहर खडंर मे तब्दीर हुआ कार्यक्रम मे मनोहर पचोरिया जी अजय सरनकर जी शिवकुमार तुमड़ाम जी सुरेश जावलकर जी अनिल पवार जी प्रीतम भुमरकर जी सहीत कार्यकर्ता उपस्थित होकर जय स्तम्भ चौक सारनी मे लाली पाप बाटे गये….

Previous post ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चिरापाटला मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा
Next post मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेसीयो का विरोध प्रदर्शनपुलिस और कांग्रेसीयो के बीच झड़प ,50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार