*दो हितग्राहियों को दी अंत्येष्टि सहायता राशि*

Spread the love

*दो हितग्राहियों को दी अंत्येष्टि सहायता राशि*

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा संबल योजना तहत दो हितग्राहियों को अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की।

नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, योजना शाखा सभापति भीम बहादुर थापा, पार्षद छाया अतुलकर की उपस्थिति में वार्ड 2 के हितग्राहि सुनीता उइके, वार्ड 1 के हितग्राहि बिंदु पिल्ले को 5-5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर योजना शाखा से रामराज यादव उपस्थित थे।

Previous post मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेसीयो का विरोध प्रदर्शनपुलिस और कांग्रेसीयो के बीच झड़प ,50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार
Next post आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित कर निश्चित मानदेय 18 हजार रुपए देने की मांग तीन माह का रूटींग इंसेंटिव एवं एक्टीविटी का बकाया भुगतान किया जाए आशा, उषा महिला कार्यकर्ता संगठन ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन