
बुध्दगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना दिया गया
बुध्दगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना दिया गया
भोपाल। बुध्दगया में जारी महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए जारी आंदोलन के समर्थन में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया, समता सैनिक दल एवं समस्त बौद्ध समाज भोपाल के तत्वावधान में आज डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में शांतिपूर्वक धरना दिया गया। इस धरने में भारतीय बौद्ध महासभा के ट्रस्टी चेयरमेन डॉ चन्द्रबोधि पाटिल, ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इजि धम्मरतन सोमकुंवर, आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोहनलाल पाटिल, बीएसआई के विदर्भ कोषाध्यक्ष एन एम कामले, समता सैनिक दल के प्रदेश संरक्षक यू जी चवरे, डा बाबासाहब आंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष आयु रामू गजभिये, आयु वले, आयु संजय सपकाल, आयु जयंत जाधव, आयु दलित बन्सोड, आयु सुरेश जाधव, बीएसआई के प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे, ज़िला अध्यक्ष मनोज माणिक, समता सैनिक दल के प्रदेश कमांडर एड हरिश लोनारे, आयु गौतम पाटिल, प्रबुद्ध महिला मंडल की अध्यक्ष आयु अंजलि चवरे, महासचिव आयु कल्पना माणिक, कोषाध्यक्ष आयु कविता गेडाम, आयु गौतमी गौलाईत के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बुध्दगया में जारी महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को समर्थन दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मान अतिथियों ने तथागत गौतम बुध्द एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शांतिपूर्ण धरने का आगाज किया गया तथा इस अवसर पर उपस्थित श्रामनरी आर्यमेत्ता, श्रामनेरी सामादीदी, श्रामनेरी कपिला, श्रामनेरी गौतमी, श्रामनेरी मिणा एवं श्रामनेरी कलावती जी ने बुध्दि वंदना व पंचशील ग्रहण कराया गया।