
सारनी नगर पालिका में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक *विशेष निधि से बाजारों का विकास, शहर का होगा सौंदर्याकरण, सड़क सुरक्षा निधि से लगेंगे साईन बोर्ड और ट्रैफिक सिगनल*
सारनी नगर पालिका में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक
*विशेष निधि से बाजारों का विकास, शहर का होगा
सौंदर्याकरण, सड़क सुरक्षा निधि से लगेंगे साईन बोर्ड और ट्रैफिक सिगनल*
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 9 जुलाई को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें तय एजेंडे के अनुसार विभिन्न 49 बिंदुओं पर चर्चा की गई। पीआईसी सदस्यों ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी।
नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में दोपहर 1 बजे से प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पीआईसी सदस्य, दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भावना बंडू माकोड़े, रोशनी संदीप झपाटे, बेबी ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष निधि से नगर पालिका क्षेत्र के बाजारों एवं शहर के विभिन्न स्थलों का सौंदर्याकरण किया जाएगा। सदस्यो ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय बनाने, छठ पूजा घाट के जीर्णोद्धार हेतु दरों की स्वीकृति की गई। इसी तरह सड़क सुरक्षा निधि से सड़क सुरक्षा हेतु साईन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक सिगनल, रोड रिफ्लैक्टर, राड स्ट्रड, रोड मार्किंग, ट्रैफिक सेफ्टी मिरर, बस स्टाप एवं अन्य कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में ई-लाइब्रेरी में छात्रों के पंजीयन एवं मासिक शुल्क निर्धारण पर भी विचार विमर्श हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुल, पुलियों की सुरक्षा हेतु अरना मेटल शीट लगाने पर भी चर्चा की गई। ई-आफिस संचालन हेतु आवश्यक सामग्री क्रय करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समस्त उपयंत्री, शाखा प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
*इन्हें भी मिली पीआईसी की स्वीकृति :-*
वार्ड 3, 4, 11 में पेविंग ब्लाक फिक्सिंग, वार्ड 2, 6 में आसीसी नाली निर्माण, वार्ड 11 में बिजासन माता मंदिर के पास, वार्ड 34 में बाउंड्रीवाल निर्माण, वार्ड 36 में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली। वहीं नालों की सफाई हेतु पोकलेन मशीन क्रय करने पर भी विचार किया गया।