
शोभापुर कॉलोनी के वार्ड 31 में 8 जुलाई 2025 को तेज बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई *बाढ़ आपदा हेतु नगर पालिका में कंट्रोल रूम स्थापित, निगरानी दल गठित*
शोभापुर कॉलोनी के वार्ड 31 में 8 जुलाई 2025 को तेज बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई ।
*बाढ़ आपदा हेतु नगर पालिका में कंट्रोल रूम स्थापित, निगरानी दल गठित*
सारनी। बारिश के मौसम में बाढ़ व अन्य आपदाओं को देखते हुए नगर पालिका में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही निगरानी दलों का गठन भी किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में बारिश के दिनों में निचली बस्तियों में पानी घुसने, नालों में बाढ़ जैसी अपदाओं को देखते हुए नगर पालिका में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई हैं। उक्त कंट्रोल रूम का नंबर 07146-256407 है। वहीं नगर पालिका के फायर स्टेशन पर भी आकस्मिक सेवाओं के लिए फोन नं. 07146-256425 स्थापित किया गया है। प्राकृतिक आपदा के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी के संबंध में उक्त नंबरों पर जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन के लिए निगरानी दलों का गठन किया है। उक्त दल 24X7 निगरानी रखे हुए हैं। नगर पालिका ने सारनी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर जोनवार आपदा प्रबंधन टीमों का गठन किया है। नगर पालिका की टीम के अलावा राजस्व विभाग की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर, डॉ. अभिजीत सिंह, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, पुलिस विभाग एवं समस्त शासकीय विभागों की टीमें सतत निगरानी कर रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने समस्त नागरिकों से बारिश के दिनों में नदी, नालों के पानी से दूर रहें। घरों की दीवारों में पानी रिसने से बचाएं, बिजली के खंभों, खुले तारों, गीले स्विच बोर्ड से दूर रहें। बारिश में घरों में जीव-जंतू भीतर आने की संभावना रहती है, इसलिए इसे लेकर पूरी सावधानी बरतें। आवश्यकता होने पर नगर पालिका के कंट्रोल रूम को सूचना देवें।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 31 में 8 जुलाई 2025 को बाढ़ दौरान नाले की रिटेनिंग वाल बहने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर पालिका ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व बनी रिटेनिंग वॉल के किनारे करीब 13 वर्ष पूर्व यहां सीसी रोड का निर्माण किया गया था। बाद में उसके उपर बीटी रिन्युवल कोट किया गया। उक्त सड़क कायाकल्प 1.0 योजना के तहत नहीं बनाई गई थी।
शोभापुर कॉलोनी के वार्ड 31 में 8 जुलाई 2025 को तेज बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। इससे एक हिस्से में बनी रिटेनिंग वाल मिट्टी बहाव के कारण ढह गई। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 15 वर्ष पूर्व रिटेनिंग वाल बनी थी। इसी के किनारे लगभग 13 वर्ष पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया था। उस पर 2 वर्ष पूर्व बीटी रिन्युवल कोट कार्य किया गया था। उक्त सड़क 2.38 करोड़ लागत वाली कायाकल्प 1.0 योजना में शामिल नहीं थी। सीसी रोड उखड़ने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए उस पर 2 वर्ष पूर्व बीटी रिन्युवल कोट किया गया था। उक्त कार्य का किसी फर्म को अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के किनारे बनी रिटेनिंग वाल भी पुरानी हो गई थी। तेज बहाव के कारण उक्त घटना हुई।