
*आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होगा नगर पालिका का ई-वाचनालय* निकाय द्वारा छात्रों के अध्ययन एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों हेतु सुसज्जित वाचनालय तैयार किया है।
*आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होगा नगर पालिका का ई-वाचनालय*
निकाय द्वारा छात्रों के अध्ययन एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों हेतु सुसज्जित वाचनालय तैयार किया है।
सारनी। नगर पालिका परिषद् सारनी द्वारा पाथाखेड़ा वार्ड 17 में निर्मित ई-वाचनालय (ई-लाईब्रेरी) आगामी 01 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगा। ज्ञात हो कि निकाय द्वारा छात्रों के अध्ययन एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों हेतु सुसज्जित वाचनालय तैयार किया गया है, जिसमें छात्र-छात्रायें शैक्षणिक अध्ययन के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी महानगरों की तर्ज पर ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं। इस हेतु निकाय द्वारा इस सुविधा हेतु निर्धारित पंजीयन शुल्क रु. 500 (एक बार) एवं रु.100 प्रतिमाह भुगतान कर लाभ ले सकते है। छात्रों को अध्ययन के लिये प्रतिदिन 60 मिनट (एक घंटा) का समय मिलेगा। ई-लाईब्रेरी का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं अपरान्ह 4 बजे से सायं 8 बजे तक रहेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारनी द्वारा क्षेत्र के अध्ययनरत् एवं प्रतियोगी परिक्षाओं से संबंधित तैयारी कर रहे छात्रो से अपील की गई है, कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेवें।