
डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के अपमान पर बौद्ध समाज आक्रोशित-गंदा कपड़ा बांधने वाले असामाजिक तत्व की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के अपमान पर बौद्ध समाज आक्रोशित-गंदा कपड़ा बांधने वाले असामाजिक तत्व की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
बैतूल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किए जाने की घटना से जिले में आम्आबेडकरी आक्रोशित है।सुत्रोनुसार कथित असमाजिक तत्व द्वारा 28 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे बैतूल में अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा के दाहिने हाथ पर गंदा कपड़ा बांध दिया। इस तरह के कृत्य से आम्साबेडकरी सामाजिक बंधुओं ने कड़ी नाराजगी जतायी है।इसी संबंध में 28 अगस्त को आमला विधायक योगेश पंडागरे के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन बैतूल पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया था। उस समय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित घटनाक्रम का वीडियो दिखाते हुए आश्वासन दिया था कि 29 अगस्त तक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे आम्सबेडकरी समाज में आक्रोशित है। जिला पुलिस अधीक्षक को डॉ बीआर अंबेडकर प्रतिमा के हाथ में गंदा कपड़ा बांध कर अपमान करने वाले आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार कड़ी कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में एम.एल. पाटिल, मोहन गुजरे,सुनील नागले, रामदास पाटिल,गुलाबराव पाटिल, शेषराव हुरमाड़े, भाउराव भालेकर, जगन्नाथ सरजेराव पाटिल, ए.एल. चौकीकर, बी.एल. मासोदकर, पी.एल. खातरकर, तुकाराम लोखंडे, राजू पाटिल, जितेंद्र गोले और राकेश महाले मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे, पुलिस की देरी से समाज के बीच गहरी नाराजगी व्याप्त है। इस घटना को लेकर जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है