
चंद्रशेखर तिवारी की ‘जिहादी’ टिप्पणी पर भड़के मोशिन अली ख़ान – भोपाल और प्रदेश की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र
“चंद्रशेखर तिवारी की ‘जिहादी’ टिप्पणी पर भड़के मोशिन अली ख़ान – भोपाल और प्रदेश की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र”
*मोहम्मद उवैस रहमानी*
9893476893/9424438791
भोपाल /मध्य प्रदेश
कल रात अरिफ़ नगर,भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई मोहसिन अली खान ने कहा पत्थरबाज़ी की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और इसकी पुरज़ोर मज़म्मत करता हूँ।यह घटना हमारे भोपाल की गंगा-जमुनी तहज़ीब का हरगिज़ हिस्सा नहीं है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।आगे मोहसिन अली खान ने कहा मुझे अफ़सोस है कि इसी घटना के बाद एक व्यक्ति चंद्रशेखर तिवारी का वीडियो सामने आया है,जिसमें वह प्रशासन से कह रहा है कि “ *यहाँ जिहादी ज़िंदा हैं* और यह संवेदनशील क्षेत्र है”,साथ ही यह चेतावनी भी देते हुए दिखाई देता है कि अगर “क़्रिया की प्रतिक्रिया” हुई तो “भोपाल में कर्फ़्यू लगाना पड़ेगा”।*मोहसिन अली खान ने कहा* मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी (जिनके पास गृह मंत्रालय भी है) से सीधा सवाल करना चाहता हूँ कि –
क्या अब प्रदेश में शासन-प्रशासन ऐसे गुंडों की भाषा पर चलेगा?क्या यही लोग तय करेंगे कि कहाँ संवेदनशील क्षेत्र है और कब कर्फ़्यू लगेगा?मोहसिन अली खान ने कहा मैं इन तमाम बातों की पुरज़ोर मुख़ालिफ़त करता हूँ। *तिवारी का इस तरह के बयान* न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की छवि को धूमिल कर रहे हैं।मैं सम्मानपूर्वक शासन-प्रशासन के हर अधिकारी और कर्मी से यह कहना चाहता हूँ कि –सरकारें आती-जाती रहती हैं,लेकिन यह देश आपसे चलता है।आपके हर फ़ैसले को देश और समाज के प्रति समर्पित होना चाहिए।