*नगर पालिका में अंगीकार 2025 अभियान के तहत 40 हितग्राहियों को सौंपे पी.एम. अवासों के आवंटन पत्र, पंजीयन की दी जानकारी*

Spread the love

*नगर पालिका में अंगीकार 2025 अभियान के तहत 40 हितग्राहियों को सौंपे पी.एम. अवासों के आवंटन पत्र, पंजीयन की दी जानकारी*

आवासों का पंजीयन, आवंटन सतत जारी, उक्त परिवारों का आगामी दिनों में कराया जाएगा गृह प्रवेश।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार को अंगीकार-2025 अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 हितग्राहियों को आवंटन पत्रों का वितरण किया गया। जल्द ही इन हितग्राहियों का नगर पालिका द्वारा गृह प्रवेश कराया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 2.30 बजे नगर पालिका सभाकक्ष में हुई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार कमलेश सिंह, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, आनंद पिंटिश नागले, बेबी बिंझाड़े, जफर अंसारी, आकाश पंद्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, केके भावसार की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र सारनी में महज 2 लाख की लागत पर पक्का और सर्वसुविधायुक्त आवास मिल रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की इस योजना से सभी के अपने स्वयं के मकान का सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर पर आवंटन प्रक्रिया पूरी करने वाले 40 हितग्राहियों को को आवंटन पत्रों का वितरण किया गया। योजना के संबंध में विनायक बागड़े ने आवेदन, पंजीयन एवं आवंटन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो हितग्राही आवास लेना चाहते हैं वे कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने किया। कार्यक्रम में हितग्राही, नपा के अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Previous post दिल्ली उच्च न्यायालय का निर्णय: पति/पत्नी अपने साथी के प्रेमी/प्रेमिका पर नुकसान के लिए मुकदमा कर सकते हैं
Next post स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने चीफ इंजीनियर से ऐजेएस ने की मांग।