
कार्यकर्ता समय पर बच्चों का टीकाकरण करें : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी टीकाकरण के लिए अधिकारी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा गांव कवर करें
कार्यकर्ता समय पर बच्चों का टीकाकरण करें,टीकाकरण के लिए अधिकारी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा गांव कवर करें – कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
बैतूल । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि अधिकारी अपनी मैदानी कार्यकर्ताओं को कहे कि वे टीकाकरण के काम को निर्धारित समय पर नियमित रूप से करें। अधिकारी प्रयास करें कि एक दिन में एक से अधिक गांव कवर करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी गुरुवार को कलेक्टोरेट सभागार में महिला एवं बाल विकास अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं परिणामों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको अपने प्रयासों में और अधिक गति लाना होगी। परिणाम संतोषजनक नहीं है। आगामी बैठक तक अपने लक्ष्य को पूरा करें।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रभात पट्टन (69.7 प्रतिशत) एवं घोड़ाडोंगरी (60.7 प्रतिशत) में लक्ष्य से कम प्रकरण स्वीकृत करने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 12 परियोजनाओं में 6671 प्रकरण स्वीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित था। 3 माह में 1668 प्रकरण स्वीकृत किए जाने थ जिसके विरुद्ध 1372 प्रकरण स्वीकृत किए गए। लाड़ली लक्ष्मी योजना में तीन परियोजनाओं बैतूल शहरी, सारणी एवं आठनेर में आनुपातिक लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। सर्वाधिक बैतूल शहरी परियोजना में 426 वार्षिक लक्ष्य निर्धारित था। इसमें त्रैमासिक लक्ष्य 107 के विरूद्ध 115 प्रकरण स्वीकृत किए गए जो 108.0 प्रतिशत रहा।
आंगनवाड़ी केन्द्रों की समीक्षा
जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि जिले में 2 हजार 344 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं मिनी केंद्र संचालित है। इनमें 1690 केन्द्र विभागीय भवनों में संचालित है, जबकि अन्य शासकीय भवनों में 318 एवं किराये के भवन में 336 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है। सर्वाधिक भीमपुर में 315 आंगनवाड़ी केन्द्र एवं मिनी केन्द्र संचालित है। इसी तरह आमला में 219, आठनेर 158, बैतूल ग्रामीण. 258, बैतूल शहरी 89, भैंसदेही 227, चिचोली 165, घोड़ाडोंगरी 313, मुलताई 171, प्रभातपट्टन 161, सारनी 78 एवं शाहपुर 193 आंगनवाड़ी एवं मिनी केंद्र संचालित है।
लाड़ली छात्रवृत्ति योजना
श्री अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वीं से स्नातक की 20 हजार 593 छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2024 तक लंबित छात्रवृत्तियों एवं उसके पश्चात शेष छात्रवृत्तियों का भुगतान किया जाएगा।