स्वच्छता ही सेवा” अभियान के समापन कार्यक्रम में वितरित किए प्रशस्ति पत्र

Spread the love

स्वच्छता ही सेवा” अभियान के समापन कार्यक्रम में वितरित किए प्रशस्ति पत्र

बैतूल, 02 अक्टूबर 2024
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन बुधवार को जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य नगर पालिका, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, जिला पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र कवड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से श्री नवल किशोर मोहबे एवं साथी कलाकारों द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं गांधी जी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्रामों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मिले जन सहयोग की सराहना की एवं ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम जिला योजना समिति के सदस्य श्री आनंद प्रजापति द्वारा स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत हुए नए नवाचार की सराहना करते हुए  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उपस्थित नागरिकों द्वारा देखा गया।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छाग्राही, उपयंत्री एवं शालेय स्तर पर उत्कृष्ट निबंध प्रतियोगिता, वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं के रूप में 106 प्रतिभागियों को मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टीबी मुक्त 137 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को भी प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर वेस्ट टू आर्ट में निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” की जानकारी देते हुए 6 प्रतिभागियों को पॉलिसी प्रदान की गई।

Previous post भारतीय रिपब्लिकन पार्टी का 3अक्टुबर 67 वा स्थापना दीन।
Next post *गांधी जयंती पर स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन, नपा ने प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार, स्वच्छता चैंपियन एवं सफाई मित्रों का सम्मान*