
*गांधी जयंती पर स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन, नपा ने प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार, स्वच्छता चैंपियन एवं सफाई मित्रों का सम्मान*
*गांधी जयंती पर स्वच्छता सेवा पखवाड़े का समापन, नपा ने प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार, स्वच्छता चैंपियन एवं सफाई मित्रों का सम्मान*
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा न्यू वेलफेयर सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम का किया एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण, जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान।_
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन किया गया। इस अवसर पर शहर के न्यू वेलफेयर सेंटर सारनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वर्चुअली कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया गया। अतिथियों ने पखवाड़े भर आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके अलावा स्वच्छता चैंपियनों का सम्मान किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वभाव ही स्वच्छता, संस्कार भी स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर पखवाड़े के समापन अवसर पर सुबह 8.30 बजे वार्ड 6 बाजार चौक पर जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता में श्रमदान किया। इसके बाद सुबह 10 बजे से न्यू वेलफेयर सेंटर में सुबह नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगण भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, अनिता बेलवंशी, हरिता पाल, अजाबराव धोटे, प्रवीण सोनी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर रजनी श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार, जनप्रतिनिधिगण कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा मनीष धोटे एवं स्कूलों से आए प्राचार्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी ने सुना। सुबह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भी वर्चुअली माध्यम से संबोधित किया। इसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रम हुए। स्कूली बच्चों ने भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए। विजेता बच्चों को पुस्कार भी बांटे गए। व्यापारी संघ शोभापुर के अध्यक्ष रमेश हारोड़े, देवंद्र सोनी, सारनी के अध्यक्ष अरविंद सोनी, कोषाध्यक्ष संजय पाल, स्व सहायता समूहों की महिलाओं एवं अन्य व्यापारिक इकाइयों को स्वच्छता में सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। आदर्श गायत्री हायर सेंकंटरी स्कूल सारनी, शासकीय बालक स्कूल सारनी, शासकीय कन्या स्कूल सारनी, एकीकृत स्कूल वार्ड 10, नव चेतना स्कूल सारनी, शासकीय महाविद्यालय सारनी, हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर कॉलोनी, एमजीएम स्कूल बगडोना, एसडीएम स्कूल शोभापुर, सेंट फ्रांसिस स्कूल सारनी, केंद्रीय विद्यालय सारनी, मदर ग्लोरी स्कूल सारनी, लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा समेत अन्य स्कूलों के शिक्षकों, बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सफाई मित्रों का भी सम्मान किया गया। ब्लैक स्पाट में स्वच्छता हेतु निधि गुप्ता, खान सर नीतू पवार, सविता मैडम एवी दीपा सिस्टर को सम्मानित किया गया। संचालन रंजीत डोंगरे एवं आभार प्रदर्शन स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे।