
प्राथमिक शाला डोरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई जन्म जयंती
प्राथमिक शाला डोरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई जन्म जयंती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती रीना कुमारे ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात किए जाने की बात कही। पूर्व सरपंच रामकिशोर धुर्वे, संतोष ईवने ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी देते हुए बच्चों को अपने स्कूल और घरों के आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा श्रीमती कमला मरकाम, श्रीमती राधा काकोड़िया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा देश का नाम रोशन किए जाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पेंसिल, पेन, कॉपी उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य मंगलेश मर्सकोले, लक्की काकोड़िया, अजय निर्मल सिंह, वंदना अजय सिंह, बेबी हुकुमचंद इवने, रामकली मर्सकोले, सतनाम काकोड़िया सहित शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।