ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले में पुछताछ के बाद गिरफ्तार, ईडी को अदालत ने 6 दिन की दी रिमांड।

Spread the love

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले में पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। अदालत ने 6 दिन की रिमांड दी 

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले में दो घंटे के पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को टाउन एवेन्यू अदालत में पेश किया गया दौरान केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी। लेकिन अदालत ने 6दिन की रिमांड दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी से राजनीति गरमा गई है। विपक्षियों ने गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए विरोध किया है। कहा कि ईवीएम और इलेक्ट्रोबाड से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। लोकसभा चुनाव तारिखो के ऐलान के बाद गिरफ्तारी राजनीति फायदे के लिए किया गया है। ईडी  ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। दो बार कैश ट्रांसफर किया गया। पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए। केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ है।दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा नही दिया दिल्ली की सरकार कैसी चलेगी प्रश्न उठना स्वाभाविक है,अरविंद केजरीवाल ने जेल से सरोकार चलाने आम आदमी पार्टी के लोगो ने कहा, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

Previous post लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने जरुर जाये, लेकिन मतदान सोच समझ कर नैतिक मानवतावादी प्रत्याशी को वोटिंग करें।
Next post महाराष्ट्र में प्रकाश आम्बेडकर का रुख साफ वंचित बहुजन अगाड़ी अकेले चुनाव लड़ेंगी 8 उम्मीदवारो की घोषणा। प्रकाश आम्बेडकर खुद आकोला से उम्मीदवार।