लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने जरुर जाये, लेकिन मतदान सोच समझ कर नैतिक मानवतावादी प्रत्याशी को वोटिंग करें।

Spread the love

लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान जरूर करने जाये लेकिन मतदान सोच समझ कर नैतिक मानवतावादी प्रत्याशी को वोटिंग करें।

लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करना नैतिक कर्तव्य है। क्योंकि यह समय पांच वर्ष में एक बार आता है मनपसंदीदा जनप्रतिनिधि चुना जाता है और संवैधानिक अधिकार से कार्य करता है। समाज मे कार्य नही करने वाले से डर नही होना चाहिए बल्कि आस्तीन के साप धोखेबाजो से सावधान रहना चाहिए। शिलवान नैतिकवान वैज्ञानिक मानवतावादी ईमानदारों की परख नही होने से चमचे, दलाल पिछलग्गूओ को ही वोटिंग कर जिताते आ रहे है। इस लिए रोजगार, महंगाई, और गरीबी जैसे गम्भीर मुद्दो पर प्राथमिकता गौण है। मानवतावादी वैज्ञानिक तार्किक दृष्टिकोण  स्वाभिमानी क्रांतिकारी विचारों वाले पर ही आशा रखी जा सकती है, ऐसे प्रत्याशी को वोटिंग जरुर करें।

Previous post आदर्श आचार संहिता का पालन करें सुनिश्चित: कलेक्टर दल प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिशा निर्देशों पर की बिन्दूवार चर्चा
Next post ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले में पुछताछ के बाद गिरफ्तार, ईडी को अदालत ने 6 दिन की दी रिमांड।