बैतूल-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक है कि शासकीय और अशासकीय सभी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का पालन करें। श्री सूर्यवंशी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चर्चा कर रहे थे। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की तिथि की घोषणा के साथ लोकसभा निर्वाचन के निर्देशों के अनुक्रम में बिन्दूवार चर्चा की गई।