सुप्रीम कोर्ट से ईवीएम याचिका खारिज,अब लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम से होंगे।

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट से ईवीएम याचिका खारिज,अब लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम से होंगे।

ईवीएम हैक,वोटो में गड़बड़ी की आशंका को लेकर काफी हो हल्ला मचा हुआ रहा है, कहा जाता रहा है कि लोकतंत्र की सरेआम हत्या हो रही है।आम जनता से लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील सड़कों पर उतरते, ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग चारों तरफ होने लगी। राष्ट्रीय जनपरिषद के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के वकील व भारत मुक्ति मोर्चा के संस्थापक वामन मेश्राम व देश भर के लाखों  लोगों ने देश की राजधानी दिल्ली ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट के वकील भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने किसी भी हालत में ईवीएम से चुनाव नहीं होने की बात की। और भारत मुक्ति मोर्चा के संस्थापक वामन मेश्राम ने ईवीएम तोड़ने का ऐलान तक कर डाला। वकीलों ने 23 मार्च को देशभर में आन्दोलन करने का ऐलान किया है। अधिकतर लोग बैलेट पेपर से चुनाव के पक्ष में है। ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई की थी, सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक जनता के पक्ष में की न्याय की उम्मीद थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम मशीन की याचिका सुनने मना कर याचिका खारिज कर  निराश किया है जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीकांकर दत्ता जस्टिस आजस्टीन जार्ज मसीह की पीठ ने कहा कि अदालत ने कई मौकों पर पड़ताल कर चुकी है। ईवीएम के कामकाज से संबंधित विभिन्न में विचार कर चुकी है। याचिका पुरी तरह से निराधार है। ईवीएम के कामकाज से संबंधित विभिन्न में विचार कर चुकी है। याचिका पुरी तरह से निराधार है। मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने शायरी कहकर कहा कि अधुरी हसरतें का इल्ज़ाम हम लगाते है, वफ़ा खुद से नहीं खता कुछ भी नही। ईवीएम याचिका खारिज होने पर राहत की सांस ली उन्होंने कहा कि ईवीएम हैकिंग संभव ही नही है। ईवीएम मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज से ईवीएम को शंका की दृष्टि रखने वाले लोग को निराशा ही हाथ लगी है। ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव संभव है? चुनाव की तारिखो की घोषणा हो चुकी है।ईवीएम विरोधियों का अगला कदम क्या होगा यह देखने वाली बात है।

Previous post 2024 लोकसभा चुनाव तारिखो की घोषणा, आचार संहिता लागू,चुनाव सात चरणों में होंगे, चुनाव 19 अप्रैल से शुरू 4 जून को नतिजे घोषित
Next post आदर्श आचार संहिता का पालन करें सुनिश्चित: कलेक्टर दल प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिशा निर्देशों पर की बिन्दूवार चर्चा