2024 लोकसभा चुनाव तारिखो की घोषणा, आचार संहिता लागू,चुनाव सात चरणों में होंगे, चुनाव 19 अप्रैल से शुरू 4 जून को नतिजे घोषित

Spread the love

2024 का लोकसभा चुनाव की तारिखो की घोषणा, आचार संहिता लागू,चुनाव सात चरणों में होंगे। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू 4 जून को नतिजे घोषित।

भारतीय चुनाव आयोग ने 2024 का लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर तारिखो की घोषणा कर दी है। चुनाव सात चरणों में पहला चरण 19 अप्रैल, दुसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई, सातवां चरण 1जून होंगे । 4 जून को नतिजे घोषित हो जायेंगे। इस लोकसभा चुनाव में मतों संख्या 98 करोड़ 85 लाख 1 हजार 358 है। पुरुष मतदाता 49 करोड़ 70 लाख 78 हजार 791 महिला मतदाता 47 करोड़ 13 लाख 74 हजार, थर्ड जेंडर मतदाता 48लाख57 हजार है। चुनाव आयोग ने कहा कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग हालात है। मुफ्त रेवाड़ीया बांटने घोषणा से जूडी शिकायतो पर कार्यवाही होगी।

Previous post इलेक्टोरल ब्रांड – मोदी भाजपा सरकार की नीति चंदा लो धंधा दो नही तो इडी,सीबीआई,आइडी का छापे डलवाओ और रकम वसुलो ? भाजपा घुसखोरी में सबका बाप
Next post सुप्रीम कोर्ट से ईवीएम याचिका खारिज,अब लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम से होंगे।