*मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 21 में शिविर, 61 में से 30 आवेदनों का निराकरण*

Spread the love

*मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 21 में शिविर, 61 में से 30 आवेदनों का निराकरण*

सारनी। केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत गुरुवार 2 जनवरी  को वार्ड 21 में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में 61 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 30 का मौके पर निराकरण किया गया।नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्डों में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड 21में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद  महेंद्र भारती, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, रामराज यादव, जितेंद्र मिश्रा, योगेश धोटे, समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शिविर में प्राप्त 61 शिकायतों में से 30 का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Previous post खंडवा में 1जनवरी को भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ प्रति आकृति स्वरुप को वंदना कर शौर्य दिवस मनाया
Next post येनस में भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ अनुकृति प्रतिमा को सलामी मान वंदना कर श्रद्धांजलि देकर 1 जनवरी 2025 शौर्य दिवस मनाया।