जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा दशहरा पर प्रधानमंत्री अवास परविसर में रोपे 111 पौधे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शकगण

Spread the love

*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा दशहरा पर प्रधानमंत्री अवास परविसर में रोपे 111 पौधे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शकगण*

विक्रमोत्सव 2025 के तहत किया गया आयोजन, फलदार एवं छायादार पौधों का किया रोपण, पौधों को संरक्षित करने का दिलाया संकल्प।_

सारनी। विक्रमोत्सव 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास परिसर में 111 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति हुई।

प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षद भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, दशरथ सिंह जाट, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, कमलेश सिंह, पी.जे. शर्मा, नागेंद्र निगम समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने पूजन कर की। इसके बाद मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बादल इरपाचे एंड ग्रुप के कलाकारों ने आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास परिसर मे पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। अतिथियों ने यहां 111 फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर नगर पलिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि पौधों से ही जीवन संभव है। कोरोनाकाल में सभी ने देखा कि आक्सीजन की कमी के कारण कई जानें गई। इसलिए प्राकृतिक आक्सीजन के लिए हमें पौधे लगाना चाहिए। कमलेश सिंह ने कहा कि प्राकृति संरक्षण के लिए पालीथीन का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए। सुधाकर पवार ने कहा कि अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए पौधारोण कर बेहतर बारिश की संभावनाएं बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में कभी 44 एवं 45 डिग्री तापमान नहीं हुआ। मगर, इस बार गर्मी में तापमान बढ़ा है। यह संकेत हैं कि हमें पौधारोपण कर इसे फिर से ग्रीन और क्लीन बनाना है। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रबिंद वराठे, कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर के. के. भावसार, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी विनायक बागड़े, दिलीप भालेराव, श्रीपत काटोलकर, सुखदेव बोरहपी, गुरूस्वामी एरूलू, जगदीश आहूजा, गोलू राजपूत, प्रकाश डेहरिया, विनय मदने, विन्नी राय, अजय साकरे, संतोष राजेश, शीबू सिंह के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Previous post वक़्फ़ उम्मीद पोर्टल” गैरकानूनी और न्यायालय की अवमानना: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
Next post प्रदीपन संस्था ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित बच्चों को प्रतिदिन योग और एक्सरसाइज करने के लिए किया प्रेरित