येनस में भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ अनुकृति प्रतिमा को सलामी मान वंदना कर श्रद्धांजलि देकर 1 जनवरी 2025 शौर्य दिवस मनाया।

Spread the love

येनस में भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ अनुकृति प्रतिमा को सलामी मान वंदना कर श्रद्धांजलि देकर 1 जनवरी 2025 शौर्य दिवस मनाया।

भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ की अनुकृति ग्राम येनस तहसील मुलताई जिला बैतूल में 2014 से निरंतर ग्राम येनस में शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।ग्राम के सभी चौकीकर परिवारों के द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था की जाती है।इस वर्ष  1 जनवरी 2025  पूज्य भिक्खु संघ, प्रथम सत्र न्यायाधीश बीके जाटव जी, एवं भीम सेना प्रदेश प्रभारी  पंकज अतुलकर, अध्यक्ष आयुष्मान नरेश जी चौकीकर, भूतपूर्व  सैनिको द्वारा शाहिद हुए वीर सैनिकों  को  सलामी मान वंदना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन आयुष्मति जसवंती चौकीकर द्वारा, एवं मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव गांव जिलों से उपस्थित श्रद्धावान  उपस्थित होकर शौर्य दिवस को भव्य रूप प्रदान किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।हमारे ग्राम येनस की चौकीकर समिति सभी को साधुवाद धन्यवाद अदा करती हैं। और यदि कुछ कमियां रही हो उसके लिए क्षमा चाहती है।

Previous post *मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 21 में शिविर, 61 में से 30 आवेदनों का निराकरण*
Next post 3 जनवरी देश की प्रथम शिक्षिका क्रांति ज्ञान ज्योति कवित्री श्रीमती सावित्री बाई ज्योतिबा फुले की जयंती शद:-शद:नमन और श्रद्धांजलि।