आमला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Spread the love

आमला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

आमला|नगर पालिका स्कूल के पास जनपद चौक में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई वितरण शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर सम्राट अशोक, महात्मा ज्योतिबा फूले और डॉ. भीमराव अंबेडकर की संयुक्त जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है। शिविर में बैतूल के कई विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। इनमें विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, डॉ. नितेश चौकीकर , डॉ. ब्रजेश वामनकर , डॉ. प्रकाश चौकीकर, डॉ. चित्रा पाटिल भुमरकर, डॉ. रिना पाटिल, डॉ. प्रमोद भालेकर, डॉ. मनोज वरवड़े, डॉ. दिलीप चौकीकर और डॉ. अरुण जयसिंगपुरे शामिल हैं। शिविर में सुशील मसतकर द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।शिविर में कांग्रेस से मनोज मालवे भी उपस्थित थे।

Previous post मुसलमानों को निशाना बनाए जाने पर सैयद सरवर चिश्ती का बड़ा बयान: “बिना बलिदान और संघर्ष के नहीं मिलेगा इंसाफ
Next post पुस्तक कॉपियां वितरित कर भरोसा सेवा समिति ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती आयोजित हुई संगोष्ठी