
मुसलमानों को निशाना बनाए जाने पर सैयद सरवर चिश्ती का बड़ा बयान: “बिना बलिदान और संघर्ष के नहीं मिलेगा इंसाफ
मुसलमानों को निशाना बनाए जाने पर सैयद सरवर चिश्ती का बड़ा बयान: “बिना बलिदान और संघर्ष के नहीं मिलेगा इंसाफ
✍️ मोहम्मद उवैस रहमानी 9893476893/9424438791
*अजमेर* : अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने एक बार फिर देश की मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले 11 वर्षों से तीन तलाक, लव जिहाद, CAA, UCC, वक्फ एक्ट, मॉब लिंचिंग, UAPA जैसी नीतियों और कानूनों के जरिए मुस्लिम समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
चिश्ती ने आगे कहा कि मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तानों और दरगाहों को भी बेवजह विवादों में घसीटा जा रहा है, जिससे साफ है कि एक खास समुदाय को मानसिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अब वक्त आ गया है कि हम सिर्फ बयानों से आगे बढ़ें। जब तक कुर्बानी नहीं दी जाएगी और जब तक हम सड़कों पर उतरकर अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तब तक इंसाफ नहीं मिलेगा।”
यह बयान देश के मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक माहौल में एक अहम संदेश माना जा रहा है। चिश्ती का यह तेवर अब समुदाय में एक नई चेतना और एकता की उम्मीद जगा रहा है।
*मोहम्मद उवैस रहमानी*
9893476893/9424438791*