मानसरोवर द स्कूल की छात्रा अपूर्वा का हैंडबॉल टीम के लिए हुआ चयन हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का करेंगी नेतृत्व

Spread the love

मानसरोवर द स्कूल की छात्रा अपूर्वा का हैंडबॉल टीम के लिए हुआ चयन

हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का करेंगी नेतृत्व

बैतूल। मानसरोवर द स्कूल बैतूल की कक्षा 10वीं की छात्र अपूर्वा वर्मा का मध्य प्रदेश की ओर से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की अंडर-17 आयु वर्ग में हैंडबॉल टीम के लिए चयन किया गया है। यह टूर्नामेंट 10 से 14 जनवरी, 2025 तक मेहबूबनगर केवीएस रीजन हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अपूर्वा बैतूल के जिला हैंडबॉल संघ की छात्रा है, जिसके कोच और सचिव श्रीराम यादव हैं। उन्होंने अपनी शिष्या के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और बताया कि वह पिछले महीने गुना में आयोजित सीबीएसई टूर्नामेंट में मानसरोवर द स्कूल को कांस्य पदक जीताने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी। अपूर्वा  एक होनहार छात्रा है और गत वर्ष फेडरेशन कप में भी मध्यप्रदेश के लिए खेल चुकी हैl बैतूल जिले के हैंडबॉल परिवार, मानसरोवर द स्कूल के चेयरमैन और जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष विनय सिंग चौहान, मानसरोवर स्कूल के निर्देशक श्रीमती साबले, अन्नू जसूजा और लीलाराम सरले एवं विद्यालय के प्राचार्य और हैंडबॉल कोच श्रीराम यादव ने  छाrत्र को बधाई दी है।
Previous post समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
Next post मौलाना नाम ही क्यों खटकता है मोहन यादव को