
मानसरोवर द स्कूल की छात्रा अपूर्वा का हैंडबॉल टीम के लिए हुआ चयन हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का करेंगी नेतृत्व
मानसरोवर द स्कूल की छात्रा अपूर्वा का हैंडबॉल टीम के लिए हुआ चयन
हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का करेंगी नेतृत्व

उल्लेखनीय है कि अपूर्वा बैतूल के जिला हैंडबॉल संघ की छात्रा है, जिसके कोच और सचिव श्रीराम यादव हैं। उन्होंने अपनी शिष्या के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और बताया कि वह पिछले महीने गुना में आयोजित सीबीएसई टूर्नामेंट में मानसरोवर द स्कूल को कांस्य पदक जीताने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभायी। अपूर्वा एक होनहार छात्रा है और गत वर्ष फेडरेशन कप में भी मध्यप्रदेश के लिए खेल चुकी हैl बैतूल जिले के हैंडबॉल परिवार, मानसरोवर द स्कूल के चेयरमैन और जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष विनय सिंग चौहान, मानसरोवर स्कूल के निर्देशक श्रीमती साबले, अन्नू जसूजा और लीलाराम सरले एवं विद्यालय के प्राचार्य और हैंडबॉल कोच श्रीराम यादव ने छाrत्र को बधाई दी है।