
30 जनवरी को मनाया जाएगा मद्य निषेध संकल्प दिवस
30 जनवरी को मनाया जाएगा मद्य निषेध संकल्प दिवस
बैतूल 23 जनवरी 2025
30 जनवरी 2025 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान, मादक पदार्थो की प्रवृत्ति की रोकथाम करने तथा इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से “मद्य निषेध संकल्प दिवस” का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मादक पदार्थों तथा मदिरा पान त्यागने का संकल्प दिलाया जाएगा।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत 30 जनवरी को “मद्य निषेध संकल्प दिवस” के अवसर पर सेमिनार, आयोजित वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी, वाद- विवाद, निबंध लेखन, मानव श्रृंखला, पोस्टर प्रतियोगितांए एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी को प्रात: 09 बजे शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज तक रैली निकाली जाएगी तथा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में सामूहिक शपथ ग्रहण की जाएगी। रैली में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं सहित शिक्षण एवं नागरिक शामिल होंगे।