*दलित आदिवासी फोरम ने मनाई संत रविदास जयंती मनाई*

Spread the love

*दलित आदिवासी फोरम ने मनाई संत रविदास जयंती मनाई*

भोपाल – दिनांक 12 फरवरी को *दलित आदिवासी वंचित फोरम की* ओर से तुलसी नगर भोपाल संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। *रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर)* के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्था के चेयरमैन *डा मोहनलाल पाटील* की उपस्थिति हुये कार्यक्रम में सर्वश्री बाबुराव ढोने, प्रकाश रणविर, अशोक पाटील, राहुल मेश्राम, महादेव डोंगरे, नरेंद्र गडपायले, मधुकर पाटील, निलेश तायडे,उमेश नारनवरे, पांडुरंग लुंगे, नितिन घोडेस्वार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने *अपनी वाणी, वचनों एवं दोहों के माध्यम से अंधश्रद्धा पर कुठाराघात कर सामाजिक समता के लिए जाती भेद को खत्म करने के लिए कार्य किया है*। उनका संकल्प अभी भी पुर्ण नही हुआ है। अभी भी देश जातीवाद एवं अंधश्रद्धा से पिडीत हैं

Previous post पाठकों को स्वतंत्र चिंतन के लिए प्रेरित करती “मदनी की महक” पुस्तक का हुआ लोकार्पण
Next post मप्र मेहरा समाज समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन