आंगनवाड़ी केन्द्र पटेल वार्ड में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

Spread the love

आंगनवाड़ी केन्द्र पटेल वार्ड में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

महिलाओं को मोटे अनाज के बताए फायदे 

बैतूल। जिले में पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित पटेल वार्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र भाग-1 और 3 में बुधवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमित्रा डायरे, संतरी वामनकर, महिला पर्यवेक्षक राखी ज्ञानचंदानी, सहायिका माया हारोडे एवं निर्मला सरनकर की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने मिलकर पोषण पखवाड़ा की थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी आदि से बने पौष्टिक व्यंजन तैयार कर प्रदर्शित किए गए। इन व्यंजनों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं और इन्हें रोजमर्रा के भोजन में शामिल करना चाहिए। उपस्थित महिलाओं को मोटे अनाज के फायदे बताए गए और उन्हें अपने परिवार, विशेषकर बच्चों के आहार में इन अनाजों को शामिल करने की सलाह दी गई। साथ ही, बच्चों को बाजार में मिलने वाले पैक्ड और जंक फूड के बजाय घर के बने पौष्टिक भोजन देने के लाभ भी समझाए गए। इस मौके पर बच्चों की लंबाई, वजन आदि की माप लेकर ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट के अनुसार उनके शारीरिक विकास की जानकारी दी गई, जिससे अभिभावकों को बच्चों के पोषण स्तर को समझने में मदद मिल सके।
Previous post औबेदुल्लागंज में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण
Next post संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निकाली वादा खिलाफी रैली