जलावर्धन योजना के नल से बहता मिला पानी तो होगा जुर्माना, बिना शुल्क के चल रहे कामर्शियल कनेक्शन भी कटेंगे

Spread the love

जलावर्धन योजना के नल से बहता मिला पानी तो होगा जुर्माना, बिना शुल्क के चल रहे कामर्शियल कनेक्शन भी कटेंगे

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने जलावर्धन योजना के कनेक्शनों को लेकर सख्ती प्रारंभ कर दी है। नल कनेक्शनों से बेकार पानी बहता मिलता है तो ऐसे कनेक्शनधारी के खिलाफ चालान कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसी तरह कामर्शियल कनेक्शन के शुल्क भी तत्काल जमा करने होंगे। ऐसा नहीं करने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी के अपव्यय को रोकने के लिए नगर पालिका ने उक्त निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका वार्डों में सतत सर्वे कर रही है जिन कनेक्शनों में टोंटी नहीं लगी है उनके खिलाफ चालान बनाकर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी कनेक्शनधारियों को नलों में टोंटी लगाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक यानी कामर्शियल कनेक्शन धारियों ने भी निर्धारित शुल्क नगर पालिका में जमा नहीं किया है। शुल्क जल्द से जल्द जमा नहीं होने पर ऐसे सभी कामर्शियल कनेक्शनों को काटने के कार्यवाही आगामी दिनों में नगर पालिका करेगी। उन्होंने सभी कनेक्शन धारियों से समय सीमा में निर्धारित शुल्क जमा करने का आग्रह किया है।

Previous post बैतूल के सुभाष वार्ड मांझी नगर में घटिया सीसी नाली निर्माण की शिकायत
Next post *वार्डों में जलसंकट के कारण टैंकरों से होता था जल सप्लाई, अब जलावर्धन योजना के बाद हर घर में भरपूर पानी, सतत सप्लाई के कारण शहर से दूर हुआ जलसंकट*