शासकीय बगडोना कॉलेज में सिक्यूरिटी गार्ड की निविदा में अनिमितता का आरोप कलेक्टर से की शिकायत, निविदा को निरस्त किए जाने की मांग

Spread the love

शासकीय बगडोना कॉलेज में सिक्यूरिटी गार्ड की निविदा में अनिमितता का आरोप

कलेक्टर से की शिकायत, निविदा को निरस्त किए जाने की मांग

बैतूल। शासकीय बगडोना कॉलेज में निकाली गई सिक्यूरिटी गार्ड की निविदा में अनिमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मंगलवार को एडी सेफ्टी स्कवाड प्राइवेट लिमिटेड ने कलेक्टर से की है। आवेदन के माध्यम से एडी सेफ्टी स्क्वाड प्राइवेट लिमिटेड बैतूल डायरेक्टर नरेश मालवीय ने बताया कि गवर्मेंट कॉलेज सारणी में सिक्यूरिटी गार्ड की निविदा निकालने के बाद 19 मई 2025 को ऑफलाइन निविदा भरी गई थी। कॉलेज जन भागीदारी समिति द्वारा बिना कंपनी फर्म के निविदाकारो को आमंत्रित करे बगैर लिफाफे खोले गए है। जिसमें मानदेय लिखा गया था। वहीं भारी अनिमितता होने की संभावना है। आवेदन निविदा को निरस्त करवाकर दोबारा आमंत्रित किए जाने और निविदा को खोलने से पहले निविदाकारों को आमंत्रित किए जाने की मांग की है, ताकि निविदा सही पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।
Previous post ग्राम पंचायत भडूस से केदारनाथ धाम के लिए जत्था रवाना
Next post रोड शो में सामाजिक संगठन करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य स्वागत, नगर पालिका में सामाजिक संगठनों की बैठक, पदाधिकारियों ने दिए सुझाव