आदिवासी समाज में हिंदुत्व की विचारधारा स्थापित करने की साज़िश?

Spread the love

आदिवासी समाज में हिंदुत्व की विचारधारा स्थापित करने की साज़िश?

आर.एस.एस.के द्वारा देश के आदिवासी वनाँचलो मे किस प्रकार बडी ही चतुराई से हिन्दुत्व की विचारधारा को स्थापित किया गया और किया जा रहा है, इस रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है।मुसलमानों और ईसाईयों के खिलाफ आज जो नफरत, हिँसा, मारपीट, आगजनी आदि घटनाएं हो रही है, उसके पीछे एक दूरगामी योजना काम कर रही है।आदिवासी समुदाय वनाँचलो मे बहुसंख्यक होने के साथ साथ राजनीतिक बहुमत भी रखता है।आदिवासियों की सँस्कृति, सभ्यता, धार्मिक परमपराएँ आज भी यहाँ सुरक्षित व सँरक्षित हैं।इसे तोडऩे व समाप्त करने का प्रयास निरँतर किया जा रहा है।

Previous post बुध्दगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना दिया गया
Next post गोंदिया महाराष्ट्र से महाबोधि विहार मुक्ति अनिश्चितकालीन धरना पर पहुंच कर समर्थन दिया।