एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का समर्थन बी टी एक्ट को रद्द करने का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

Spread the love

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का समर्थन बी टी एक्ट रद्द करने का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया जिला बैतूल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने 27जुलाई25 दिन रविवार को महाबोधि विहार बुद्ध गया को मुक्त कराने एवं बी टी एक्ट को रद्द करने हेतु में चल रहे आंदोलन के समर्थन में डॉ अंबेडकर चौक बैतूल में आयोजित तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में समर्थन दिया और बी टी एक्ट को खत्म करने का ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपा।इस अवसर पर प्रदेश सचिव आयुष्मान शंकरराव शेषकर जी, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नामदेव नागले, जिला महासचिव आयु सहदेव पाटिल,जिला उपाध्यक्ष आयु नालंदा शेषकर, जिला सचिव आयु प्रेमलाल अंबुलकर, आयु मधुकर पाटिल, आयु धन्नु झरबड़े, तहसील अध्यक्ष आमला आयु यशवंतराव झरबड़े, तहसील अध्यक्ष मुलताई आयु लक्ष्मण नागले, संघटक आयु बी डी पाटिल, लेखापरीक्षक आयु एम एल पाटिल सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार बैतूल को ज्ञापन सौंपा।

 

Previous post *आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होगा नगर पालिका का ई-वाचनालय* निकाय द्वारा छात्रों के अध्ययन एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों हेतु सुसज्जित वाचनालय तैयार किया है।
Next post आरपीआई (ए) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न *संविधान के रक्षक, रिपब्लिकन विचारधारा के प्रचारक, अल्पसंख्यककों के संरक्षक और धर्मान्धता/जातियता के विरोधक होंगे रिपब्लिकन*