आरपीआई (ए) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न *संविधान के रक्षक, रिपब्लिकन विचारधारा के प्रचारक, अल्पसंख्यककों के संरक्षक और धर्मान्धता/जातियता के विरोधक होंगे रिपब्लिकन*

Spread the love

आरपीआई (ए) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न

*संविधान के रक्षक, रिपब्लिकन विचारधारा के प्रचारक, अल्पसंख्यककों के संरक्षक और  धर्मान्धता/जातियता के विरोधक होंगे रिपब्लिकन*

मुंबई : 28 जुलाई 2025 : मुंबई के  पार्टी कार्यालय, प्लॉट नंबर 94, लक्ष्मी बंगलो, छेड़ा नगर, चेंबूर, मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय दिपकभाऊ निकालजे* की अध्यक्षता में आरपीआई (आंबेडकर) के संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हूई। बैठक में *संसदीय बोर्ड के सदस्यों* में  डॉ. मोहनलाल पाटिल (*मध्यप्रदेश*)  श्री भूपेश थुलकर (*महाराष्ट्र*), श्री बालकिशन गुप्ता (*उत्तर प्रदेश*) , डॉ.गोजू पाल (*छत्तीसगढ़*), श्री हमीद खान (*केरल*), श्री पित्त वरा प्रसाद (*आंध्र प्रदेश*) , श्री सुनील गहलावत (*हरियाणा*), श्री बासुकीनाथ (*बिहार*) , डॉ.आनंदकुमार विश्वास (*पश्चिम बंगाल*), श्री नबीन कोलिटा (*असम*),  श्री अमजद खान (*कर्नाटक*) तधा *विशेष आमंत्रित सदस्यों में* महाराष्ट्र के श्री *बालासहाब पवार*, सौरभ थुलकर, दुर्वास चौधरी, अशोक ससाणे, आर एस वानखेडे, तानाजी मिसले हरियाणा से *अनिल कुमार बडगुर्जर*, *डी पी सिंह*, बलविंदर सिंह, बलदेवसिंह, चौधरी हरपाल सिंह, बिहार से *ओमप्रकाश राम*, तमिलनाडु से *एन्ड्रयू*, उत्तर प्रदेश से *मोनिका अल्फ्रेड,* पंजाब से *गजेंद्र कुमार* , कर्नाटक से *सज्जाद*, वजहात सेटू उपस्थित थे।

संसदीय बोर्ड की बेठक में सभी कार्यकर्ता को *संविधान के रक्षक बनाने*, प्रजातंत्र और लोकतंत्र बचाने *जन्म, धर्म, जाती, लिंग,भाषा, क्षेत्र के आधार पर हो रहे शोषण* को रोकने, *रिपब्लिकन विचारधारा से सभी नागरिकों को परिचित करने* अभियान चलाने, *बुध्द गया के महाबोधि महाविहार को* पंडितों से मुक्त करने के *जंतरमंतर नई दिल्ली में आंदोलन* करने , आगामी *बिहार के विधानसभा चुनाव* में प्रत्याशी खडे करने*, *दिल्ली में पार्टी का नवीन आफिस* बनाने, सरकारी संपत्ति को निजी हाथो में बेचने से रोकने, *बंगलौर में अल्पसंख्यक समाज का सम्मेलन* आयोजित करने, देश *भारत भिम यात्रा* का आयोजन करना, बाबासहाब *आंबेडकर जी के साहित्य को लोगों ने पढना चाहिए* इसलिए उन्हें प्रेरित करने, महाराष्ट्र सहित सभी *प्रदेश कार्यकारिणीयों का पुनर्गठन* करने, *महानगर- पालिका चुनाव* की तैयारी करने, *आईटी सेल* को सक्रिय करने आदि विषयो पर विचार किया गया।

Previous post एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का समर्थन बी टी एक्ट को रद्द करने का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
Next post नागपंचमी का बौद्ध धर्म में विशेष महत्व नागपंचमी के दीन नाग राजाओं की पुजा प्रति सम्मान सुरक्षा का प्रतीक है।