
आरपीआई (ए) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न *संविधान के रक्षक, रिपब्लिकन विचारधारा के प्रचारक, अल्पसंख्यककों के संरक्षक और धर्मान्धता/जातियता के विरोधक होंगे रिपब्लिकन*
आरपीआई (ए) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न
*संविधान के रक्षक, रिपब्लिकन विचारधारा के प्रचारक, अल्पसंख्यककों के संरक्षक और धर्मान्धता/जातियता के विरोधक होंगे रिपब्लिकन*
मुंबई : 28 जुलाई 2025 : मुंबई के पार्टी कार्यालय, प्लॉट नंबर 94, लक्ष्मी बंगलो, छेड़ा नगर, चेंबूर, मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय दिपकभाऊ निकालजे* की अध्यक्षता में आरपीआई (आंबेडकर) के संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हूई। बैठक में *संसदीय बोर्ड के सदस्यों* में डॉ. मोहनलाल पाटिल (*मध्यप्रदेश*) श्री भूपेश थुलकर (*महाराष्ट्र*), श्री बालकिशन गुप्ता (*उत्तर प्रदेश*) , डॉ.गोजू पाल (*छत्तीसगढ़*), श्री हमीद खान (*केरल*), श्री पित्त वरा प्रसाद (*आंध्र प्रदेश*) , श्री सुनील गहलावत (*हरियाणा*), श्री बासुकीनाथ (*बिहार*) , डॉ.आनंदकुमार विश्वास (*पश्चिम बंगाल*), श्री नबीन कोलिटा (*असम*), श्री अमजद खान (*कर्नाटक*) तधा *विशेष आमंत्रित सदस्यों में* महाराष्ट्र के श्री *बालासहाब पवार*, सौरभ थुलकर, दुर्वास चौधरी, अशोक ससाणे, आर एस वानखेडे, तानाजी मिसले हरियाणा से *अनिल कुमार बडगुर्जर*, *डी पी सिंह*, बलविंदर सिंह, बलदेवसिंह, चौधरी हरपाल सिंह, बिहार से *ओमप्रकाश राम*, तमिलनाडु से *एन्ड्रयू*, उत्तर प्रदेश से *मोनिका अल्फ्रेड,* पंजाब से *गजेंद्र कुमार* , कर्नाटक से *सज्जाद*, वजहात सेटू उपस्थित थे।
संसदीय बोर्ड की बेठक में सभी कार्यकर्ता को *संविधान के रक्षक बनाने*, प्रजातंत्र और लोकतंत्र बचाने *जन्म, धर्म, जाती, लिंग,भाषा, क्षेत्र के आधार पर हो रहे शोषण* को रोकने, *रिपब्लिकन विचारधारा से सभी नागरिकों को परिचित करने* अभियान चलाने, *बुध्द गया के महाबोधि महाविहार को* पंडितों से मुक्त करने के *जंतरमंतर नई दिल्ली में आंदोलन* करने , आगामी *बिहार के विधानसभा चुनाव* में प्रत्याशी खडे करने*, *दिल्ली में पार्टी का नवीन आफिस* बनाने, सरकारी संपत्ति को निजी हाथो में बेचने से रोकने, *बंगलौर में अल्पसंख्यक समाज का सम्मेलन* आयोजित करने, देश *भारत भिम यात्रा* का आयोजन करना, बाबासहाब *आंबेडकर जी के साहित्य को लोगों ने पढना चाहिए* इसलिए उन्हें प्रेरित करने, महाराष्ट्र सहित सभी *प्रदेश कार्यकारिणीयों का पुनर्गठन* करने, *महानगर- पालिका चुनाव* की तैयारी करने, *आईटी सेल* को सक्रिय करने आदि विषयो पर विचार किया गया।