भोपाल में शरीफ मछली परिवार पर कार्रवाई – आखिर किसका इशारा? BJP की चुप्पी पर उठे बड़े सवाल

Spread the love

भोपाल में शरीफ मछली परिवार पर कार्रवाई – आखिर किसका इशारा? BJP की चुप्पी पर उठे बड़े सवाल

✍️ मोहम्मद उवैस रहमानी 

9893476893/9424438791

भोपाल से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। कहा जा रहा है कि भोपाल के मशहूर शरीफ मछली परिवार, जो दशकों से BJP के साथ खड़ा रहा, आज खुद अन्याय का शिकार हो रहा है।

लोग बताते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से लेकर अब तक, पार्टी के कई बड़े नेता शरीफ भाई के घर आते-जाते रहे। उन्होंने भाजपा को उसी तरह पाला-पोसा जैसे कोई अपने बेटे क़ो पालते हैं। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि शरीफ परिवार के बेटों पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं, उनके घर गिराए जा रहे हैं और उनकी आवाज़ दबाई जा रही है।

सबसे बड़ा सवाल – जब BJP की ही सरकार मध्य प्रदेश में है और शरीफ परिवार उसी पार्टी के करीबी माने जाते हैं, तो उनके साथ ऐसा सलूक क्यों?

क्या यह संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ नहीं?

क्या सत्ता में बैठे लोग अपने ही कार्यकर्ताओं को कुचलने लगे हैं?

शरीफ परिवार के बेटे शारीक का कहना है, “मैं रो-रोकर सरकार और मीडिया से इंसाफ मांग रहा हूं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। हमारे साथ यह नाइंसाफी क्यों?”

 *भोपाल के लोग पूछ रहे हैं* 

 *BJP नेताओं की ज़ुबान पर ताला क्यों लगा है?*_ 

*शावर और शारीक को फंसाने के पीछे आखिर किसका हाथ है?*

*क्या यह कोई राजनीतिक साज़िश है या अंदरूनी खेल?*

यह मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि न्यायपालिका और सरकार इस मामले में पारदर्शी जांच करेंगी और अगर शरीफ परिवार के साथ अन्याय हुआ है तो दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

 

Previous post सारनी में आम आदमी पााटी ब्लॉक कमेटी की बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर अहम विचार विमर्श किया गया
Next post मशाल धम्म यात्रा का आज बैतूल में होगा आगमन भिक्खु संघ देंगे धम्म देशना,जगह-जगह होगा स्वागत