सारनी में आम आदमी पााटी ब्लॉक कमेटी की बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर अहम विचार विमर्श किया गया

Spread the love

सारनी में आम आदमी पााटी ब्लॉक कमेटी की बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर अहम विचार विमर्श किया गया 

सारनी। कार्यालय आम आदमी पार्टी ब्लॉक सारनी मे साप्ताहिक बैठक हुई बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर सारनी नगर पालिका क्षेत्र के 36 वार्डो मे संगठन खड़ा करने पर विचार विमर्श किया गया बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भुमरकर जी के द्वारा की गई ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भुमरकर ने कहा है। की आम आदमी पार्टी ब्लॉक सारनी अब हर सप्ताह रविवार को आम आदमी की चौपाल हर वार्ड मे लगेगी जिसमे आम आदमी से संवाद किया जायेगा उस कार्यक्रम मे पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और आम जनता की समस्या सुनेंगे 

आम आदमी पार्टी के जिला संयुक्त सचिव सिराज खान ने कहा है। की पार्टी की साप्ताहिक बैठक लगातार सारनी ब्लॉक मे हो रही है। इससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। जिला उपाध्यक्ष संतोष देशमुख थब्बीराम डोगरे सुरेश जावलकर जी ने भी विस्तार पुर्वक अपनी बात रखी बैठक मे संतोष चौकीकर जी पितम भुमरकर जी राजेश बामने जी अजय सरनकर जी विनोद उयके जी सहीत पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Previous post क्या विपश्यना का अंबेडकर के विचारों से कोई संबंध है? मेरे विचारों को नष्ट करने का प्रयास करता है, उसे पथभ्रष्ट समझना चाहिए।
Next post भोपाल में शरीफ मछली परिवार पर कार्रवाई – आखिर किसका इशारा? BJP की चुप्पी पर उठे बड़े सवाल