मशाल धम्म यात्रा का आज बैतूल में होगा आगमन भिक्खु संघ देंगे धम्म देशना,जगह-जगह होगा स्वागत

Spread the love

मशाल धम्म यात्रा का आज बैतूल में होगा आगमन

भिक्खु संघ देंगे धम्म देशना,जगह-जगह होगा स्वागत

बैतूल। बौद्धगया महाबोधि महाविहार मुक्ति एवं 1949 बी टी एक्ट को रद्द करने की मांग को लेकर निकली शांति मशाल धम्म यात्रा का आज गुरुवार 28 अगस्त को बैतूल में आगमन होगा। यह यात्रा दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, जिला बैतूल के तत्वावधान में तथा जिले के सभी सामाजिक संगठनों और बुद्ध विहार समितियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

यात्रा का स्वागत दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी-बैतूल तिराहे पर किया जाएगा। यहां शोभापुर, पाथाखेड़ा और सारणी से बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाएं पहुंचकर यात्रा का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद यात्रा बैतूल पहुंचेगी, जहां 3 बजे गौठाना के उपासक-उपासिकाएं यात्रा का स्वागत करेंगे। दोपहर 3:30 बजे डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर चौक पर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत धम्म यात्रा पंचशील बुद्ध विहार, सदर पहुंचेगी।

– पंचशील बुद्ध विहार सदर से प्रारंभ होगी मशाल धम्म रैली

शाम 4 बजे से 5 बजे तक विश्राम रहेगा और इसके बाद 5 से 7 बजे तक भिक्खु संघ द्वारा धम्म देशना दी जाएगी। ठीक 7 बजे से शांति मशाल धम्म रैली की शुरुआत होगी। यह रैली पंचशील बुद्ध विहार सदर से प्रारंभ होकर कारगिल चौक, डॉ. आंबेडकर चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक, शिवाजी चौक होते हुए पुनः डॉ. आंबेडकर चौक पहुंचेगी और अंत में पंचशील बुद्ध विहार पर इसका समापन होगा। इसके बाद रात 8 बजे भिक्खु संघ और उपासक-उपासिकाओं को भोजनदान कराया जाएगा।

– 29 अगस्त को ध्यान साधना का आयोजन

यात्रा में भाग लेने वालों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था पंचशील बुद्ध विहार और आंबेडकर भवन में की गई है। अगले दिन 29 अगस्त की सुबह 7 से 8 बजे तक ध्यान साधना का आयोजन होगा, जिसके बाद बुद्ध विहार में भिक्खु संघ को स्वल्पाहार प्रदान किया जाएगा। सुबह 9 बजे धम्म यात्रा का स्वागत सम्यक बुद्ध विहार बडोरा में किया जाएगा। यहां से यात्रा बैतूल से पांढुरना के लिए प्रस्थान करेगी।

दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, जिला बैतूल के जिलाध्यक्ष संदीप पाटिल एवं समस्त पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक संगठनों, बुद्ध विहार समितियों तथा जिले के उपासक-उपासिकाओं से श्वेत वस्त्र धारण कर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस महान धम्म कार्य को सफल बनाने की अपील की है।

Previous post भोपाल में शरीफ मछली परिवार पर कार्रवाई – आखिर किसका इशारा? BJP की चुप्पी पर उठे बड़े सवाल
Next post *महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन-अभी नहीं तो कभी नही*बी.टी.एक्ट 1949 का काला कानून रद्द करने* एवं *महाबोधी महाविहार बौद्धगया बौद्धों को सौंपने*सौसर में 30 अगस्त 25 को विशाल शांति मशाल यात्रा