
*महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन-अभी नहीं तो कभी नही*बी.टी.एक्ट 1949 का काला कानून रद्द करने* एवं *महाबोधी महाविहार बौद्धगया बौद्धों को सौंपने*सौसर में 30 अगस्त 25 को विशाल शांति मशाल यात्रा
महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन-अभी नहीं तो कभी नही बी.टी.एक्ट 1949 का काला कानून रद्द करने एवं महाबोधी महाविहार बौद्धगया बौद्धों को सौंपने
सौसर में 30 अगस्त 25 को विशाल शांति मशाल यात्रा
सौसर। गत 30 अगस्त 25 दिन *शनिवार* दोपहर 12 बजे बौद्ध विहार सौसर में आयोजित विशाल शांति मशाल यात्रा में शांति मशाल यात्रा में महाबोधी महाविहार मुक्ति आंदोलन के प्रमुख *आकाश लामा जी* पूज्य भिक्षुगण एवम प्रमुख अतिथियों का प्रथमतः आगमन होने जा रहे है। पिछले छह महीनों से चल रहे महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को तन मन धन से सहयोग देकर सफल बनाए,,बहुत मेहनत और परिश्रम कर और पिछले तीन साल के अथक प्रयासों से आकाश लामा जी ने यह आंदोलन को खड़ा किया और इसे जनआंदोलन बनाया आप सभी से निवेदन है की यह दिन सौसर के इतिहास में फिर नहीं आने वाला,आप सभी महाबोधि महावीहार मुक्ति आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
“अभी नहीं तो कभी नही”.
आयोजक :-भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल .