
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 125 हितग्राहियो का गृहप्रवेश, स्वामित्व हस्तांतरण पत्र भी सौंपा
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 125 हितग्राहियो का गृहप्रवेश, स्वामित्व हस्तांतरण पत्र भी सौंपा
सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 125 परिवारों का विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार सहित पार्षदगणों की उपस्थिति में गृहप्रवेश कराया गया। इस अवसर पर उन्हें स्वामित्व हस्तांतरण भी किया गया।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 27 अगस्त 2025 को दोपहर 2.30 बजे से प्रधानमंत्री आवास परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आमला सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, पार्षदगण छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, योगेश वर्डे, प्रवीण सोनी, मो. ताहिर अंसारी, भावना बंडू मकोड़े, संगीता मनीष धोटे, मीना ददन सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास परिसर में संपूर्ण अंशदान जमा करने वाले 125 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया गया। विधायक डॉ. पंडाग्रे एवं अन्य अतिथियों ने हितग्राहियों के साथ रिबन काटकर गृहप्रवेश किया। परिसर में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में सभी उक्त 125 हितग्राहियों को स्वामित्व हस्तांतरण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खुद के घर का सपना साकार किया है। मैने ऐसी कालोनी महानगरों में देखी थी और अपने क्षेत्र में इसकी परिकल्पना की थी। सारनी में यह साकार हुआ है। विधायक ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना की इस कालोनी को और ज्यादा विकसित बनाएंगे। उन्होंने कहा बाउंड्री, अप्रोच रोड जैसे कार्यों के टेंडर हो गए हैं। अन्य आवश्यक कार्य भी नगर पालिका पूरे करेगी। पार्क आदि का निर्माण कर इसे आदर्श कालोनी बनाया जाएगा। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री आवास योजना कालोनी में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, नागेंद्र निगम, जीपी सिंह उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष जगदीश पावर ने किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि नगर पालिका सीमा के भीतर शहर से महज 1 किमी दूरी पर मोरडोंगरी रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कॉलोनी का विकास किया गया। यहां कुल 456 ई.डब्ल्यू.एस. आवासों का निर्माण 35 करोड़ की लागत में किया गया। योजना के तहत अभी तक कुल 380 हितग्राही पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 225 हितग्राहियों को आवासों का आवंटन किया जा चुका है। संपूर्ण अंशदान राशि जमा करने वाले 125 हितग्राहियों को बुधवार को गृहप्रवेश सह स्वामित्व हस्तांतरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के तहत विकसित कॉलोनी में पेयजल, ड्रेनेज, विद्युत, सड़क, मंदिर, पार्क, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। इसके अलावा वन-बीएचके आवासों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ परिवार की जरूरतों के मुताबिक किया गया है।