
महाबोधि महाविहार बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन समर्थन में देशव्यापी शांति मशाल यात्रा बैतूल में भी निकली।
महाबोधि महाविहार बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन समर्थन में देशव्यापी शांति मशाल यात्रा बैतूल में भी निकली।
आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम के नेतृत्व में देशव्यापी शांति मशाल यात्रा मध्यप्रदेश महु इंदौर से शुरू प्रारम्भ होकर 28 अगस्त 25 को बैतूल पंचशील बुद्ध विहार पहुंची जहां से शांति मशाल यात्रा निकली गई। संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित पुष्प माला अर्पण किया गया त्रिशरण पंचशील लिया गया पश्चात शांति मशाल यात्रा प्रारम्भ हुई जो कारगिल चौक से होते हुए कोठीबाजार लल्ली चौक चौक होते हुए आम्बेडकर चौक पंचशील बुद्ध विहार में समाप्त हुई। शांति मशाल यात्रा में शामिल उपासक उपासिकाए स्वेत कपड़ों में हाथों में पंचशील ध्वज थामे हुए बीटी एक्ट 1949 रद्द करो रद्द करो, बौद्धो को महाबोधि महाविहार सोपना पड़ेगा अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई में जय जय भीम के नारे लगाते मशाल यात्रा में चल रहे थे। शांति मशाल यात्रा में भिक्षुगण के अलावा सेंकड़ों उपासक उपासिकाए शामिल थी जिनमें महिला उपासिकाओ संख्या ज्यादा थी।