
आख़िर क्यों नहीं हो रही है चंद्रशेखर तिवारी पर कार्रवाई? प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
आख़िर क्यों नहीं हो रही है चंद्रशेखर तिवारी पर कार्रवाई? प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
मोहम्मद उवैस रहमानी
9893476893/9424438791
*भोपाल / मध्य प्रदेश*
भोपाल में गणेश प्रतिमा खंडन को लेकर फैलाई गई झूठी अफवाह और मुसलमानों को ‘जिहादी’कहने वाले चंद्रशेखर तिवारी पर अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन की चुप्पी की वजह क्या है?
*स्थानीय लोगों का कहना है* कि यदि इसी तरह का विवादित और भड़काऊ बयान किसी मुस्लिम नेता या नागरिक ने दिया होता,तो तत्काल कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती। इतना ही नहीं, अक्सर ऐसे मामलों में उनके घरों को भी बुलडोज़र से ज़मीनदोज़ कर दिया जाता। लेकिन तिवारी के मामले में अब तक न तो केस दर्ज हुआ है और न ही कोई सख्त कदम उठाया गया है।
कई सामाजिक संगठनों और धर्मों के प्रतिनिधियों ने मिलकर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कमिश्नर कार्यालय तक ज्ञापन सौंपा,बावजूद इसके *प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।* यह रवैया कहीं न कहीं सवाल खड़ा करता है कि क्या प्रशासन लाचार है या किसी दबाव में काम कर रहा है?
विशेषज्ञों का मानना है कि तिवारी जैसे विवादित बयान देने वालों पर कार्रवाई न होना, ऐसे लोगों के हौसले बुलंद करता है। इससे समाज में नफरत और तनाव फैलने का खतरा और भी बढ़ जाता है।
*जनता की मांग है* कि प्रशासन को जल्द से जल्द तिवारी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धर्म और समाज को बांटने वाले बयान देने से पहले सौ बार सोचे।