
सातारा में संविधान सम्मान रैली- निकालकर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
सातारा में संविधान सम्मान रैली- निकालकर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
महाराष्ट्र : सातारा : दिनांक 17/09/25 : रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर)*की ओरसे *संविधान सम्मान रैली* पार्टी के राष्ट्रीय
महासचिव *डा मोहनलाल पाटील*, महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष एवं सातारा जिला अध्यक्ष *श्री दादासहाब ओव्हाल*, महाराष्ट्र के संगठक *श्री कैलाश जोगदंड* के नेतृत्व में वाडे चौक से निकाली गई छत्रपति *शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल पर पहुचकर माल्यार्पण किया* गया एवं *डा बाबासहाब आंबेडकर के प्रतिमा* स्थल पहुचकर पुष्पांजली अर्पित कर मानवंदना दी गई। रैली का समापन किया गया। *संविधान बचाओं – देश बचाव* के नारे लगाये गये। बडी संख्या में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इनमें सर्वश्री संग्राम रोकडे, दामिनी निंबालकर, मदनबापु खंकाल,सोमनाथ धोत्रे, राजेश ओव्हाल, रामभाऊ मदाले, सुनिल ओव्हाल, स्मिता जगताप, वनिता खवले, सनिभाऊ खरात, नितिन बोतालजी, अमित मोरे, पवन धायगुडे, विजय ओव्हाल, अनिल मोरे, मनिषा सोनवने, ज्योति वाघमारे, वंदना सगरे, मनिषा खरात, सुप्रिया येवले, स्वाती गायकवाड़,राजु ओव्हाल, जयवंत ढाने, शहीद कुरेशी, सलिम शेख, शाहरुख शेख, सलिम बागावार, अशपाक शेख,बापु कांबले, राकेश खरात, अंकुश निबालकर, किरण ओव्हाल, राजेन्द्र होटकर, शेख अडगावे, सागर फालके आदि रैली में शामिल थे।