स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने चीफ इंजीनियर से ऐजेएस ने की मांग।

Spread the love

स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने चीफ इंजीनियर से ऐजेएस ने की मांग।

सारनी- अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने ऐजेएस के दो दर्जन साथियों के साथ  म.प्र.पा.ज.कं.लि. सारनी के कार्यालय में उपस्थित होकर चीफ इंजीनियर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि क्षेत्रीय एवं स्थानीय युवाओं का रोजगार पर सबसे पहला अधिकार एवं हक है और उन्हें रोजगार में प्राथमिकता म.प्र.पा.ज.कं.लि. सारनी की ओर से दिया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय युवा अपने परिवार के साथ रहकर ही यहां पर काम कर सकें। उसके बाद अन्य युवाओं को रोजगार हेतु मौका देना चाहिए। क्योंकि दूसरे राज्यों, जिलों, शहरों और नगरों में वहां के स्थानीय युवाओं को प्राथमिक रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है लेकिन हमारे सारनी क्षेत्र में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है और यह प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है। जब क्षेत्र में ही रोजगार के संसाधन और बड़ी बिजली कंपनी उपलब्ध है तो फिर स्थानीय युवा रोजगार के लिए प्रदेश क्यों जाएं इसे अब बंद किया जाना चाहिए और क्षेत्रीय/ स्थानीय युवाओं को रोजगार देना चाहिए। जबकि क्षेत्रीय सरकार बनाने में स्थानीय लोगों की भागीदारी और महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । फिर भी युवाओं को रोजगार करने के लिए दूसरे प्रदेश में दर-दर भटकना पड़ रहा है और स्थानीय युवा बड़ी मुश्किल से अपना और  अपने परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन कर रहे हैं। इस दौरान ज्ञापन में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्थित थे

Previous post *नगर पालिका में अंगीकार 2025 अभियान के तहत 40 हितग्राहियों को सौंपे पी.एम. अवासों के आवंटन पत्र, पंजीयन की दी जानकारी*
Next post खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकरण बनाम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (2024 INSC 554): विस्तृत सारांश