बेतहाशा टैक्स मंहगाई ने किया परेशान टैक्स की आड़ में आम लोगों को लुटने की योजना मंहगाई पर काबू पाने की कोई योजना नही।

Spread the love

बेतहाशा टैक्स मंहगाई ने किया परेशान टैक्स की आड़ में आम लोगों को लुटने की योजना मंहगाई पर काबू पाने की कोई योजना नही।

सरकार आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित कमजोर गरीबो को पांच किलो मुफ्त अनाज में ऊंट के मुंह में जीरा जैसा गेंहू चावल प्रति सदस्य को देकर भिकारी बनाया जा रहा है। वहीं व्यक्तिगत और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा पॉलिसी शुरू कर रखी है। लेकिन रोजगार और मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार के पास कोई योजना नही है। बल्कि आम लोगों को टैक्स सेअप्रत्यक्ष रुप से लुटने की योजना चल रही है।डीजल पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी कर रखी है वहीं राज्य एकीकृत सीमा टैक्स और जहां तहां चारों तरफ सड़क मार्गों पर टोल टैक्स की वसुली ने माल भाड़े महंगे हो गए है सब्जी गेंहू चावल दालें की कीमतों बढ़ोतरी फास्ट मुविंग कंज्यूमर गुड्स कम्पनियों (FMCG) ने बढ़ती लागत इनपुट कास्ट से अपने उत्पाद वस्तु छोटे महंगे कर दिये है।इन FMCG कंपनियों को उत्पाद वस्तुओं कीमत बढ़ाने और घटाने के मामले में खुली छुट दे रखी है। नहाने और कपड़े धोने के साबुन सर्फ, मोमबत्ती, अगरबती, शैम्पू, नारियल, टुथपेस्ट आंवला तेल, शक्कर खाद्य सोयाबीन, सरसों तेल खाने का आटा में आम उपभोक्ता को जीएसटी टैक्स से मंहगाई को बढ़ाया है। सारे टैक्स आम लोगों से वसुला जाता है। टैक्स की आड़ में आम लोगों से आर्थिक लुट हो रही है। सुत्रोनुसार फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनियों ने फुड़ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2से17 की बढ़ोत्तरी की। साबुन और बाड़ीवाश जैसे उत्पाद की कीमतों में 2से9 फीसदी बढ़ाई फिर हेयर आयल की कीमतो में 8से11फीसदी बढ़ोतरी की। मंहगाई आम लोगों को परेशान कर रखा है।

Previous post मत्स्य आखेट दो माह के लिए प्रतिबंधित : कलेक्टर
Next post *जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका कर्मचारियों ने गोशाला कुएं की श्रमदान से की सफाई*