*ADR का दावा 538 सीटों पर 6 लाख से ज्यादा वोटों की गड़बड़ी कहीं कम गिने गए तो कहीं ज्यादा*

Spread the love

*ADR का दावा 538 सीटों पर 6 लाख से ज्यादा वोटों की गड़बड़ी कहीं कम गिने गए तो कहीं ज्यादा*

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान डाले गए मतों और गिने गए मतों में अनियमितताएं है संस्था के मुताबिक ये अनियमितताएं कुल 538 सीटों पर पाई गई है।देश में हुए हाल ही में आम चुनाव यानी लोकसभा के चुनाव हुए 543 सीटों वाले लोकसभा में बीजेपी को 240 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिली पहले के मुकाबले इस चुनाव में बीजेपी को को जहां भारी नुकसान हुआ वहीं कांग्रेस की सीटें लगभग डबल हो गई ।बीजेपी के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही की उसे 273 सीटों का बहुमत तक नहीं मिला हालांकि अपने गठबंधन NDA के सहयोगियों के दम पर पार्टी ने सरकार बना ली चुनाव के नतीजे आए करीब दो महीने होने को है कुछ दिनों पहले केंद्रीय चुनावआयोग ने लोकसभा चुनाव का पूरा ब्योरा प्रकाशित किया उसी डेटा का अध्ययन करके लोकतान्त्रिक सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने कुछ आंकड़े जारी किए है._

https://x.com/adrspeaks/status/1818161013453111758?t=hFgjolMdnA2dduyVRjNiyA&s=19

_.आंकड़े ये है कि 538 सीटों पर पड़े वोटों और गिने गए वोटों में अंतर है अब केंद्रीय चुनाव आयोग पर ये आरोप लग रहा है कि जब वोट इलेक्ट्रॉनिक रूप से गिनती हो रही है तब वोटों में ये फेर फेर कैसे.?_

https://x.com/DainikBhaskar/status/1818290319412412767?t=OWarb6fNp-Cp2JaM7yVyXg&s=19

29 जुलाई 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान डाले गए मतों और गिने गए मतों में अनियमितताएं है संस्था के मुताबिक ये अनियमितताएं कुल 538 सीटों पर पाई गई है ADR की तरफ से कहा गया कि 362 सीटों डाले गए मतों की तुनला में साढ़े पांच लाख कम वोटों की गिनती हुई।वहीं 176 सीटों पर डाले गए वोटों की तुलना में 35 हजार ज्यादा वोटों की गिनती हुई यानी की कुछ सीटों पर डाले गए वोटों से ज्यादा वोट गिने गए वहीं कुछ जगहों पर कम वोट गिने गए यानी की 538 सीटों पर औसत निकाले तो करीब हर सीट पर करीब 3000 वोटों का अंतर मालूम होता है । जबकि इस चुनाव में कई ऐसे सीटें रही जहां जीत का मार्जिन इससे भी कम था नॉर्थ वेस्ट मुंबई की सीट पर तो मात्र 48 वोटों से जीत हार का फैसला हुआ ऐसे में ये आंकड़े केंद्रीय चुनाव आयोग पर कई सवाल खड़े करते है हालांकि ADR ने यह स्पष्ट नहीं बताया है कि मतों में इस अंतर की वजह से कितनी सीटों के नतीजे प्रभावित हो सकते थे ADR के इन दावों पर चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है_

_ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय चुनाव आयोग मतगणना पर अंतिम और प्रामाणिक डेटा जारी करने से पहले चुनाव परिणाम घोषित करने EVM में डाले गए मतों और गिने गए मतों में अंतर मत प्रतिशत में वृद्धि डाले गए मतों के आंकड़े संख्या में न देने डाले गए मतों के आंकड़े जारी करने में अनुचित देरी और अपनी वेबसाइट से कुछ डेटा को हटाने का कोई उचित स्पष्टीकरण देने में अब तक विफल रहा है_

_रिपोर्ट में कहा गया है कि आम चुनाव 2024 के परिणामों में अमरेली अत्तिंगल लक्षद्वीप और दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव को छोड़कर 538 संसदीय क्षेत्रों में डाले गए और गिने गए मतों में काफी विसंगतियां सामने आईं है विशेषज्ञों और ADR की एक टीम द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक अलग-अलग सीटों पर मतदाताओं की संख्या और गिने गए मतों की संख्या के बीच गंभीर विसंगतियां पाई गईं_

_चुनावी डेटा में इस गड़बड़ी के साथ-साथ अंतिम मतदान प्रतिशत से जुड़ा डेटा जारी करने में हुई अत्यधिक देरी निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र से जुड़ा डेटा उपलब्ध ना होने और इस बात की अस्पष्टता कि क्या चुनाव नतीजे आखिर में मिलान किए गए आंकड़ों के आधार पर घोषित किए गए इन सभी पहलुओं ने चुनाव परिणामों की सत्यता के बारे में संदेह पैदा किया है_

_

Previous post जनसुनवाई फीस माफी, पुलिस द्वारा कोरे कागज पर हस्ताक्षर, वेतन नहीं मिलने आदि संबंधी शिकायतों पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश 142 प्रकरणों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
Next post उधम सिंह की शहादत पर नमन:- जालियांवाला बाग हत्याकांड अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अछुत दलित सिखों को प्रवेश पर पाबंदी का परिणाम था!